आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी जातिगत आंकड़े बताते है कि सपा गठबन्धन की जीत सुनिश्चित है।
राजभर ने कहा, आजमगढ़ में बीजेपी तब नही जीत पाई जब मोदी जी का बड़ा जोर था। भाजपा ,बसपा इस लिए लड़ रहे है कि दूसरे स्थान में आ जाये। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, बीजेपी नचनिया लाये है उम्मीदवार बना कर क्या सदन में नाच करवाएगी। बीजेपी आरक्षण विरोधी है पिछडो का हित नही चाहती।
बीजेपी पिछडो का आरक्षण लूट रही है पिछड़े भी हिन्दू है। पहले देश की संपति बेच दी अब सब सविंदा में करने पर उतारू है। बीजेपी महंगाई आरक्षण के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मुद्दे लाते है और फिर बैक हो जाती है।