![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-11-094639-e1733890613218.jpg)
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन और गन्ना लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।
![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2024/12/image-3-1024x569.png)
वाहन में लगभग 24 यात्री थे सवार
घायलों के अनुसार, वे सभी गोविंद साहब का मेला देखकर लौट रहे थे। पिकअप वाहन में लगभग 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और मृतक महिला के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।