AUS vs PAK: गाबा के मैदान में बाबर आजम ने किया कारनामा, एक ही मैच में बनाया 2 रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने खास कारनामा कर के दिखाया है। एक ही मुकाबले में बाबर ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया। बारिश के कारण यह मैच 7-7 ओवर का हुआ। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कंगारुओं ने 29 रन से मुकाबले को जीत लिया। भले ही पाकिस्तान मैच हार गया लेकिन टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने खास कारनामा कर के दिखाया है। एक ही मुकाबले में बाबर ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं।

बाबर ने हासिल की खास उपलब्धि

बाबर आजम ने गाबा के मैदान में उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए बाबर T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला T20 मैच उनके T20I क्रिकेट करियर का 124वां मुकाबला था। बाबर के पहले टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम पर दर्ज था।

सर्वाधिक T20I मैच खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

बाबर आजम- 124 मैच
शोएब मलिक- 123 मैच
मोहम्मद हफीज- 119 मैच
शादाब खान- 104 मैच
मोहम्मद रिजवान- 103 मैच

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक कैच पकड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉ का कैच लपककर यह कारनामा कर के दिखाया है। दो कैचों के साथ T20I क्रिकेट करियर में बाबर ने कुल 52 कैच लपके। उन्होंने फखर जमान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के साथ बाबर आजम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 2 गेंदों में महज 3 रन ही बना पाए हैं।

बाबर आजम- 52 कैच- 124 पारी
फखर जमान- 50 कैच- 92 पारी
शोएब मलिक- 50 कैच- 111 पारी
उमर अकमल- 39 कैच- 64 पारी
शादाब खान- 36 कैच- 104 पारी

Related Articles

Back to top button