Bagless Day : छत्तीसग़ढ सरकार का स्कूली बच्चों के लिए नया एलान , बच्चो में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़ सरकार का नया आदेश सामने आया है , जिसमे शनिवार को बच्चों को बैगलेस करने का फैसला किया गया है. इस दिन बच्चो को खेल कूद , स्कूल में योग, सांस्कृतिक गतिविधि, व्यायाम आदि कराया जायेगा. जिससे बच्चों में स्कूल जाने के लिए रूचि बढ़ेगी. सरकार ने फैसला किया है की बच्चे अब पढाई के साथ – साथ नयी नयी गतविधियों में भी रूचि लेंगे. इस बात की सुचना शिक्षा विभाग ने गुरुवार को दी है.

अधिकारीयों में बताया की शनिवार को बच्चों को बैगलेस आना है , और उस दिन उन्हें पढाई न कराके उन्हें नयी चीज़ो के बारे में बताया जायेगा। जिनमे योगा , सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेल कूद जैसी चीज़े शामिल है. अधिकारीयों ने प्रधानाध्यापकों को इस बात का आदेश देते हुए कहा है कि प्रत्येक शनिवार को नोटिस बोर्ड पर कराई जाने वाली गतविधियों को अंकित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV