बरेली : ड्राइवर को नींद आने की वजह से कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, मौके पर चालक समेत 7 लोगों की मौत…

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। राममूर्ति अस्पताल से दिल्ली जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कंटेनर से टकरा गयी। इस हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा।

राममूर्ति अस्पताल से दिल्ली के लिये जा रही थी एम्बुलेन्स फतेगंज पश्चिम थाना छेत्र के नेशनल हाइवे के संखा पुल पर हादसे का शिकार हो गयी। इस सड़क हादसे में चालक समेत 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

बता दें कि बरेली के राममूर्ति अस्पताल मरीज को लेकर दिल्ली जा रही थी एम्बुलेंस। जैसे ही एंबुलेंस फतेगंज पश्चिम के एनएच के संखा पुल पहुंची तभी चालक को नींद आ गई। जिसकी वजह से एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कंटेनर से टकरा। हादसा इतना भीषण था कि चालक समेत एंबुलेंस सवार सभी 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button