BCCI ने सत्र 2022 -23 के टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है जिसे कुल चार ग्रेड में बांटा गया है। रविंद्र जडेजा जिन्हे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बेहतरीन आल राउन्डर मे से एक माना जाता है , उन्हे BCCI के इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में प्रमोशन दिया गया है। अब वह ग्रेड A+ का हिस्सा है। BCCI ने इस कॉन्ट्रैक्ट को चार ग्रेड में बांटा है। जिसमे ग्रेड A+ में रहने वाले खिलाड़ियों को कुल 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी रखी गयी है. इस लिस्ट में विराट कोहली ,रोहित शर्मा ,रविंद्र जडेजा और चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। हालाकि इस लिस्ट में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रखा गया है।
जबकि ग्रेड A में शामिल खिलाड़ियों 5 करोड सालाना सैलरी रखी गयी है. इस लिस्ट मे आल राउन्डर हार्दिक पण्ड्या , स्पिनर रविचंद्रन अश्विन,तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ,अक्षर पटेल ,और दुर्घटना से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को रखा गया है ।
इसी क्रम मे ग्रेड B के खिलाड़ियों के लिए कुल 3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी रखी गयी है. ग्रेड B मे चेतेश्वर पुजारा, मो. सिराज ,श्रेयस अय्यर , सुर्यकुमार यादव , शुभमन गिल, और के एल राहुल को रखा है . वही ग्रेड C मे उमेश यादव ,शिखर धवन , शार्दूल ठाकुर, ईशान किशन ,दीपक हुड्डा ,यजुवेन्द्र चहल,कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुन्दर , संजु सैम्सन ,अर्शदीप सिंह,और के एस भरत को रखा है जिनकी सालाना 1 करोड सैलरी रखी गयी है.
इन खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के दौरान इनकी ग्रेड के हिसाब सैलरी दी जायेगी.
इन खिलाड़ियों को नही मिली कॉन्ट्रैक्ट मे जगह…
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अब कॉनट्रैक्ट का हिस्सा नहीं रहे. रहाणे और ईशांत को पिछले सीजन में ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट मे जगह मिली थी लेकिन इस बार उनको कॉन्ट्रैक्ट मे जगह नही मिली है साथ ही तेज गेन्दबाज भुवनेश्वर कुमार, ओपनर मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर को भी जगह नही मिली है.
हालांकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी के इस कॉन्ट्रैक्ट मे शामिल न होने से फैंस के बीच मायूसी भी है. ऐसे मे क्रिकेट के आलोचको का मानना है कि इन खिलाड़ियो का IPL प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हे आगामी विश्वकप और अन्य फार्मेट मे मौका दिया जा सकता है।
NEWS 🚨- BCCI announces annual player retainership 2022-23 – Team India (Senior Men).
— BCCI (@BCCI) March 26, 2023
More details here – https://t.co/kjK4KxoDdK #TeamIndia
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक):-
ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडे़जा
ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल
ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत.