
Desk : उत्तर प्रदेश में आज बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है. पीलीभीत से खबर सामने आयी है कि परीक्षा देने जा रहे छात्रों पर मधुमखियों ने धावा बोल दिया जिसमे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के ऊपर मधुमक्खियां ने धावा बोल दिया.
गौरतलब है किगजरौला इलाके के माला कंजा हर्रैया क्षेत्र में छात्र आदर्श किसान इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों ने उनपर हमला बोल दिया, जिससे छात्र बुरी तरीके से घायल हो गए और परीक्षा भवन तक न पहुँच सके जिससे उन्ही बोर्ड की परीक्षा छूट गयी.
फीस जमा न होने पर नहीं दिया प्रवेश पत्र
पीलीभीत से ही एक और खबर सामने आयी कि फीस जमा न होने पर विद्यालय ने नहीं दिया प्रवेश पत्र जिससे एक छात्र की परीक्षा छूट गयी. स्कूल की मनमानी के चलते छात्र ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया. बता दें किपूरनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में छात्र पढता था जिसकी कुछ महीने की फीस नहीं जमा थी, स्कूल के प्रबंधक ने इस कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया जिसके कारण छात्र परीक्षा में बैठने से वंचित हो गया. बता दें कि स्कूल प्रबंधक की मनमानी से छात्र का भविष्य खराब हो गया.