2023 चुनाव से पहले BJP नेता बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जल्द होगा नए CM का ऐलान…

बता दें कि त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस्तीफे के कई सियासी मायने भी है निकाले जा रहे हैं. हालांकि उनके इस्तीफे की अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है.

बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिप्लब देब ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को बिप्लब देब दिल्ली में थे और शनिवार की सुबह अगरतला लौट आए.

देब के मंत्रिमंडल से एक मंत्री ने कहा, “हम अचंभित हैं, लेकिन पता नहीं उन्हें ऐसा करने के पीछे किस बात ने प्रेरित किया. हालांकि, जाहिर तौर पर उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हुई थी. अगर यह फैसला पार्टी का है तो हमें विश्वास है कि यह पार्टी के लिए अच्छा होगा क्योंकि हो सकता है की आगे के लिए पार्टी की कोई दूसरी रणनीति हो.”

बता दें कि त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस्तीफे के कई सियासी मायने भी है निकाले जा रहे हैं. हालांकि उनके इस्तीफे की अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चा है कि जल्द ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा सकता है.

Related Articles

Back to top button