लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने 4 राज्यों के अध्यक्ष बदले, जाने किसको मिली कहां की जिम्मेदारी!

2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार, दिल्ली, ओडिशा राज्य में नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. इन चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

नई दिल्ली- 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार, दिल्ली, ओडिशा राज्य में नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. इन चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

बदले गए प्रदेश अध्यक्षों में राजस्थान से सीपी जोशी, बिहार से सम्राट चौधरी, दिल्ली से वीरेंद्र सचदेवा, ओडिशा से मनमोहन सामल को जिम्मेदारी मिली है. अब इनके कंधों पर अपने-अपने प्रदेशों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी होगी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर इन चारों राज्यों के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा की. बता दें, बिहार में पहले संजय जायसवाल, दिल्ली में आदेश गुप्ता, राजस्थान में सतीश पूनिया व ओडिशा में समीर मोहंती प्रदेश अध्यक्ष थे. अब इनके स्थान पर क्रमश: सम्राट चौधरी, वीरेंद्र सचदेवा, सीपी जोशी, मनमोहन सामल को जिम्मेदारी मिली है.

Related Articles

Back to top button
Live TV