
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का कल आखिरी दिन था। जिसके बाद 7 मार्च को प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं सातवें चरण के मतदान से पहले भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मतगणना में धांधली की आशंका जातई है।
मतगणना में धांधली की आशंका जातते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 70 सीटों पर हारे हुए उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दिया जा सकता है। ऐसे में उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन जगहों की रखवाली करे जहां मतगणना के बाद ईवीएम मशीन को रखा जाता है।
बता दे कि सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही में चुनाव होने है। वहीं इन 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे।