रायबरेली में जमकर बरसे सीएम कहा-अवसरवादियों से सावधान रहना है!

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी ने ताबरतोड़ रैलियां की.रायबरेली में रैली करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने पांच साल की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनें संबोधन में कहा कि “आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है,डबल इंजन की सरकार ही मंदिर का निर्माण करा रही है.वैक्सीन को लेकर लोगों में तमाम भ्रांतियां फैलाई गयी लेकिन लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई गई”.


समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए CM नें कहा कि अवसरवादियों से सावधान रहना है. योगी ने कहा कि प्रदेश में पहले दंगा होता था लेकिन पिछले पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ.प्रदेश में गरीबों को 2 बार मुफ्त राशन दिया गया.योगी ने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ‘कोरोना भी नहीं रोक पाया विकास की रफ्तार’.


बताते चलें कि चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे ख़त्म हो गया. उत्तर प्रदेश का चुनाव कुल 7 चरणों में होना है. 23 फ़रवरी को चौथे चरण का चुनाव 9 जिलों के 59 सीटों पर होगा.राजनितिक पार्टियां लगातर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और जनता के विश्वास को जीतने में लगी हुई है. जनता किसके पक्ष में अपना निर्णय लेगी यह देखने वाली बात होगी. आने वाले 10 मार्च को सभी चरणों के मतों की गिनती होगी.

Related Articles

Back to top button