Bharat Jodo Yatra: आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हो रही "भारत जोड़ो यात्रा" के समर्थन मे जनपद उत्तरकाशी से भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे गंगोत्री धाम से माँ गंगा का जल कलश लेकर शुरु की गयी।

उत्तरकाशी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हो रही “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन मे जनपद उत्तरकाशी से भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे गंगोत्री धाम से माँ गंगा का जल कलश लेकर शुरु की गयी। गंगोत्री धाम से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ यात्रा की शुरुआत करने के पश्चात मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों से होते हुए यह यात्रा उत्तरकाशी मुख्यालय पर पहुंची।

यहां से माँ गंगा के जल को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी से रवाना किया गया। इस दौरान देश की एकता व अखंडता के संदेश के साथ भारत यात्रियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु इस जलकलश को देहरादून हेतु प्रस्थान किया गया। भारत जोड़ो यात्रा के इस क्रम के दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उठाएगी। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के अभी तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया।

Related Articles

Back to top button