
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाते ही CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। सीबीआई ने दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल एजेंसी को दिल्ली में परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। जब सीबीआई ने इन शिकायतों की जांच की तो अधिकारीयों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सबूत मिले। दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर इलाके में रिश्वत लेने वाले दिल्ली सरकार की ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। यह कारवाई सोमवार रात में की गई।
DTC बस खरीद का मामला
बीजेपी ने दिल्ली परिवहन विभाग में पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। AAP सरकार पर आरोप लगाया था कि डीटीसी की एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद में घोटाला हुआ है. बीजेपी के आरोपों के बाद दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे एलजी ने मंजूरी दे दी थी।
सीबीआई के इस एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित शीर्ष नेताओं पर पहले से ही कई मुकदमें चल रहे है। शराब घोटाला, शीशमहल में भ्रष्टाचार के आरोप बीजेपी लगा रही है। आप विधायक अमानतुल्लाह पर भी केस चल रहा है।
एजेंसी का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की गई है। इनसे पुछताछ की जाएगी, इसके बाद कोर्ट में पेश करेगी। एजेंसी इनकी कस्टडी मांगेगी
आम आदमी पार्टी को मिली 22 सीटें
बता दें की 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी 48 सीटें जीतने के बाद 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर ही जीत मिलीं। कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो चुनावों की ही तरह रहा, लेकिन उसके वोट शेयर में मामूली सुधार हुआ। वह दिल्ली की 70 में से एक भी सीट नहीं जीत पाई।