Big Breaking News : सुप्रीम कोर्ट से CM Kejriwal को मिली जमानत, 156 दिन बाद होंगे रिहा

ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूरे 10 दिन की पूछताछ हुई और 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया।

शराब घोटाला मामले में लम्बे समय से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे 156 दिनों बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमानत दे दी है।

दरअसल, आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनवाई पूरी की है। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल को बेल देने का आदेश सुनाया है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

बता दें, ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूरे 10 दिन की पूछताछ हुई और 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। फिर आम चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को 21 दिन के लिए सीएम केजरीवाल को रिहा किया गया था। इसके बाद 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था।

Related Articles

Back to top button