उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर, इंस्पेक्टर और सिपाही घायल

लखनऊ- उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की यह मुठभेड़ धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरु पार्क के पास हुई है.


लखनऊ- उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है. बदमाश अरबाज और पुलिस की यह मुठभेड़ धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरु पार्क में आज दोपहर को हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या और एक सिपाही के भी घायल होनी की जानकारी मिल रही है.

गौरतलब है कि उमेश पाल और गनर संदीप निषाद पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था. पुलिस लगातार बदमाश अरबाज और उसके साथी हमलावरों की तलाश कर रही थी. क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि अरबाज नीवां क्षेत्र में छिपा है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब नेहरू पार्क में छापेमारी की तो बदमाश अरबाज ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे एक सिपाही और धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी. घायल अरबाज को पुलिस इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने की अरबाज के मौत की पुष्टि

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज घायल हुआ था. उसके पास एक पिस्टल मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई है.

Related Articles

Back to top button