इन दिनों अनिल कपूर , नीतू सिंह , वरुण धवन ,कियारा अडवाणी, की फिल्म जुग जुग जियो काफी चर्चा में है. फिल्म के स्टार्स काफी ज़ोरो शोरो से फिल्म में प्रमोशन के लिए ताबड़ – तोड़ मेहनत कर रहे है. फिल्म के स्टार्स ने अपनी फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर नाच पंजाबन के हुक स्टेप करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसे पोस्ट करते ही वो वायरल हो गयी है. उनकी इस पोस्ट पर बहुत ही कम समय में लाखो में व्यूज और लाइक्स आने लगे.
फिल्म के गाने नाच पंजाबन का हुक स्टेप इस चर्चा में है, सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर्स भी इस गाने पर काफी रील्स बना रहे है. फिल्म के टीम ने हर संभव कोशिश की है, की फिल्म सुपरहिट हो. यह फिल्म Jug Jug Jeeyo 24 जून 2022 को सिनेमघरों में रिलीज़ होगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म से कंटेंट क्रिएटर Prajakta Koli अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ Manish Paul, Tisca Chopra भी नज़र आएंगे।