
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को अब ‘डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ कहा जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह कदम सभी बच्चों को समान रूप से गुणवत्ता और समान शिक्षा प्रदान करने के बीआर अंबेडकर के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के दिल्ली सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।
केजरीवाल ने कहा, “भविष्य में ये स्कूल डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक पैदा करेंगे, जैसा कि बाबासाहेब ने सपना देखा था। बाबासाहेब ने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा मिले, ताकि देश प्रगति कर सके। हम दिल्ली में उनके सपने को पूरा कर रहे हैं।”
बता दे कि हर साल 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। बता दें, आज बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है। इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में ‘अंबेडकर समानता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। डॉ भीमराव आम्बेडकर यानी डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।