
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत दंपत्ति पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। डीजीपी प्रशांत कुमार के एक अहम फैसले के तहत अब पति-पत्नी को एक ही जिले में तैनाती दी जाएगी। इस फैसले से हजारों पुलिसकर्मियों को पारिवारिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहूलियत मिलेगी।
लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने अहम आदेश जारी किया है
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 21, 2025
जिसके तहत यूपी पुलिस में कार्यरत पति-पत्नी को अनुकम्पा के आधार पर एक जिले में तैनाती दी जाएगी। इस आदेश के बाद स्थापना विभाग ने तैनातियों का प्रावधान किया है। इस नई व्यवस्था से हजारों पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है।… pic.twitter.com/MgrCEWC0xh
डीजीपी के इस आदेश के बाद यूपी पुलिस के स्थापना विभाग ने तत्काल प्रभाव से कई तैनातियां की हैं। इसमें विशेष रूप से ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी गई है जहां पति और पत्नी दोनों पुलिस सेवा में हैं और उन्हें अब तक अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया था।
नए आदेश के अनुसार, यदि पति-पत्नी दोनों यूपी पुलिस में कार्यरत हैं, तो उन्हें सहूलियत के तौर पर एक ही जिले में अनुकंपा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। यह फैसला विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे न सिर्फ कामकाजी जीवन में संतुलन बनेगा, बल्कि परिवारिक जीवन में भी स्थिरता आएगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार के इस फैसले की पुलिस महकमे में सराहना हो रही है। इस कदम को महिला सशक्तिकरण और कर्मचारी हितों की दिशा में बड़ा निर्णय माना जा रहा है।