बिजनौर : दहेज लोभी पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

घरेलू क्लेश को लेकर आज एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी है।हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दहेज की मांग को लेकर पति और पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद आज अपने घर से आए पति ने पत्नी के घर पहुंच कर चारपाई पर सो रही पत्नी की चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी।

धामपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर बांगर की रहने वाली रश्मि का विवाह 6 महीने पहले मुजफ्फरनगर के रहने वाले सुमित सिंह नाम के युवक के साथ हुई थी।मृतिका के परिजन का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सुमित अपनी पत्नी को शराब पीकर उसका उत्पीड़न कर रहा था और दहेज की मांग को लेकर रश्मि की पिटाई भी पति द्वारा की जा रही थी। जिससे खफा होकर उसकी पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी। इसी बात को लेकर सुमित अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से रंजिश रखने लगा।

आरोप है कि सुमित आज अपने ससुराल पहुंचा और उसका किसी बात को लेकर रश्मि से झगड़ा हुआ तो उसने उसका चाकू से गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी इस घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया। उधर मृतका रश्मि के पिता राजपाल सिंह ने अपने दामाद सुमित सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रश्मि की शादी 6 महीने पहले मुजफ्फरनगर के रहने वाले सुमित नाम के युवक के साथ हुई थी। दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। सुमित अपने पत्नी के घर आया हुआ था और किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई जिसके बाद सुमित ने चाकू से पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button