
प्रयागराज- उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. इसको लेकर साबरमती जेल प्रशासन ने माफिया को बिल्ला नंबर अलॉट कर दिया है. अतीक को कैदी नंबर 17052 का बिल्ला मिला है. अतीक को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है. वर्दी के रूप में उसे दो जोड़ी सफेद कुर्ता, पायजामा, टोपी और गमछा दिया गया है. जेल में माफिया को अब यही वर्दी पहननी होगी. जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक को काम भी करना होगा. जिसके एवज में उसे 25 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 31, 2023
➡माफिया अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
➡अतीक को साबरमती जेल में अलॉट हुआ बिल्ला नंबर
➡माफिया अतीक अहमद बना कैदी नंबर 17052
➡अतीक अहमद को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई
➡जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक को काम भी करना होगा#Prayagraj pic.twitter.com/4r0wbc9BMU
अतीक अहमद को खेती-किसानी, माली, बढ़ई, साफ-सफाई, जानवर पालन आदि कामों में से कोई एक काम चुनना होगा. अब माफिया सजायाफ्ता कैदियों के बीच लाइन में खड़े होकर रोज खाना लेना. अब उसे पहले से ज्यादा खाना दिया जाएगा. पहले 380 ग्राम रोटी के साथ दाल चावल दिया जाता था, लेकिन अब 500 ग्राम रोटी व अन्य खाने का सामान मिलेगा.