अतीक को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद अलॉट हुआ बिल्ला नंबर, जेल में करना होगा यह काम!

उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. इसको लेकर साबरमती जेल प्रशासन ने माफिया को बिल्ला नंबर अलॉट कर दिया है. अतीक को कैदी नंबर 17052 का बिल्ला मिला है. अतीक को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है.

प्रयागराज- उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. इसको लेकर साबरमती जेल प्रशासन ने माफिया को बिल्ला नंबर अलॉट कर दिया है. अतीक को कैदी नंबर 17052 का बिल्ला मिला है. अतीक को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है. वर्दी के रूप में उसे दो जोड़ी सफेद कुर्ता, पायजामा, टोपी और गमछा दिया गया है. जेल में माफिया को अब यही वर्दी पहननी होगी. जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक को काम भी करना होगा. जिसके एवज में उसे 25 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे.

अतीक अहमद को खेती-किसानी, माली, बढ़ई, साफ-सफाई, जानवर पालन आदि कामों में से कोई एक काम चुनना होगा. अब माफिया सजायाफ्ता कैदियों के बीच लाइन में खड़े होकर रोज खाना लेना. अब उसे पहले से ज्यादा खाना दिया जाएगा. पहले 380 ग्राम रोटी के साथ दाल चावल दिया जाता था, लेकिन अब 500 ग्राम रोटी व अन्य खाने का सामान मिलेगा.

Related Articles

Back to top button