लोकसभा की 80 सीटों पर कमल खिलाने को लेकर भाजपा की बैठक, बनी यह रणनीति

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा ने कमर कस ली है. बीजेपी का लक्ष्य है कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिल सके. इसको लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है. बीते गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यसभा संसाद नरेश बंसल भी मौजूद रहे. इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ.

लखनऊ- आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा ने कमर कस ली है. बीजेपी का लक्ष्य है कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिल सके. इसको लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है. बीते गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यसभा संसाद नरेश बंसल भी मौजूद रहे. इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ.

बैठक में हारी हुई 14 सीटों की रिपोर्ट सुनील बंसल ने क्लस्टर लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से मांगी है. यह रिपोर्ट 15 दिन में के भीतर प्रस्तुत करना होगा. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य है यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिले. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों के दौरों समेत अन्य संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई. साथ ही 31 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान एक सूत्रीय कार्यक्रम चलाने की भी योजना बनी.

होली के बाद होगा मंत्रियों के तीसरे चरण का प्रवास
होली के बाद केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास का तीसरा चरण शुरु होगा. हारी सीटों की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी के दो चरण के दौरे पूरे हो चुके हैं. मंत्रियों के प्रवास का तीसरा चरण होली के बाद प्रारंभ होगा. साथ ही हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के प्रवास होंगे. ऐसी सभी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के प्रवास से नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करने की तय कार्ययोजना पर भी बीजेपी काम करेगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV