बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- निकाय चुनाव में होगी बीजेपी की बड़ी जीत, बताया क्यों कटा मंत्री नंदी की पत्नी का टिकट ?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ज्यादातर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत की बात कही है।

निकाय चुनाव को धार देने प्रयागराज पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रयागराज नगर निगम सहित प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्यादातर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत की बात कही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व देकर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपती है। बीजेपी का संगठन कार्यकर्ता आधारित संगठन है और नीचे तक के कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने जिम्मेदारी सौंप रखी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेहतर चुनाव प्रबंधन के जरिए पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है और निकाय चुनाव में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बूते उससे बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी भूमिका का अच्छी तरह निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए पार्टी निकाय चुनाव में परचम लहराएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है और लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

वहीं निकाय चुनाव में बसपा द्वारा 11 मुस्लिम प्रत्याशी नगर निगम में उतारे जाने और बीजेपी की बी टीम के रूप में कार्य करने के सपा के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी कंफ्यूज है। सपा और बसपा का कई बार गठबंधन हो चुका है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने कभी बसपा से चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन सपा और बसपा का है। अब वोट का बंटवारा कहां पर होता है यह बीजेपी को नहीं सोचना है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है।

वहीं निकाय चुनाव से पहले प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के निकाय चुनाव पर प्रभाव को लेकर कहा है कि यह संवेदनशील मामला है। इसी के देखते हुए प्रदेश सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी एजेंसी निष्पक्षता से जांच कर रही हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का टिकट कटने पर बोले ?

वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काटे जाने पर उनकी नाराजगी को लेकर कहा कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश में किसी जनप्रतिनिधि या सांसद और विधायक के परिजनों को टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि इसके पीछे कोई दूसरी मंशा नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा है कि बीजेपी का संगठन एक परिवार की तरह चलता है। उन्होंने कहा है कि लोगों के मन में जो शंकायें थी उसको बैठकर दूर कर लिया गया है और आज की बैठक में सभी लोग मौजूद भी थे। गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रयागराज बीजेपी महानगर कार्यालय में बुधवार को पार्टी के नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर निकाय चुनाव में जीत का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नगर निगम महापौर के साथ ही नगर पंचायतों और वार्डों में भी कमल खिलाने का संकल्प दिलाया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV