
लखनऊ; भारतीय जनता पार्टी आज से पूरे प्रदेश में जनसंपर्क महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसी क्रम में आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में BJUM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व दोनों डिप्टी सीएम व भाजयुमो के यूपी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में BJUM अपनी रणनीति तैयार करेगा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 30, 2023
➡भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई
➡इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यसमिति की बैठक
➡प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक
➡भूपेंद्र चौधरी और केशव प्रसाद मौर्य बैठक में मौजूद
➡प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी होंगे शामिल
➡प्रदेश… pic.twitter.com/HiqyM6XEYH
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. बीजेपी के सभी मोर्चा चुनाव को देखते हुए एक्टिव हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में युवा मोर्चा के साथ-साथ मुख्य संगठन से भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई सत्रों का आयोजन होगा. इन सत्रों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे. बैठक के बाद BJUM के कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा 9 सालों में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.