बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें खास पोस्ट के साथ विश किया. अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर उनके दिन को खास बना दिया।
आपको बता दे कि कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म, धमाका 19 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी । इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।ये फिल्म कोरियाई फिल्म द टेरर लाइव पर आधारित है। पर यह फिल्म फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।
कार्तिक आर्यन ने लगभग एक दशक पहले लव रंजन के निर्देशन में बनी प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 2011 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर ने अब एक लंबा सफर तय किया है। उनकी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2, जिसका उनके फैंस को बेसव्री से इंतजार है।