
डेस्क : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में रहीं ममता कुलकर्णी ने अब आध्यात्मिक जीवन का रास्ता अपना लिया है। ममता ने किन्नर अखाड़ा ज्वाइन कर लिया है और दीक्षा ग्रहण कर ली है। खबरों के मुताबिक, किन्नर अखाड़ा ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने की सहमति भी दे दी है।

महाकुंभ में नाराजगी का माहौल
ममता कुलकर्णी के इस फैसले को लेकर महाकुंभ में साधु-संतों के बीच असंतोष की स्थिति बन गई है। कई साधु-संत इस कदम को परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ मान रहे हैं। उनका कहना है कि ममता का अतीत और विवादास्पद छवि अखाड़े की गरिमा पर असर डाल सकती है।

ममता कुलकर्णी की नई शुरुआत
कभी बॉलीवुड की सनसनी रही ममता कुलकर्णी ने अपनी फिल्मों और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से दर्शकों का दिल जीता था। हालांकि, उनके जीवन में कई विवाद भी जुड़े, जिनमें अंडरवर्ल्ड से कथित संबंध और ड्रग्स केस प्रमुख रहे। अब संन्यास लेकर उन्होंने एक नई शुरुआत की है, लेकिन यह फैसला कई सवाल भी खड़े कर रहा है।

संत समाज में चर्चा का विषय
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के फैसले ने साधु-संतों और धार्मिक संगठनों के बीच मतभेद पैदा कर दिए हैं। कुछ संतों का मानना है कि इस तरह का कदम अखाड़ों की पवित्रता और परंपराओं को कमजोर कर सकता है।