
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की व्यक्तिगत जिंदगी में तूफ़ान आ सकता है। उनकी मुश्किलें बढ़ने वालीं हैं। कथित तौर पर उनके बॉयफ्रेंड रहे सुकेश चंद्रशेखर, 200 करोड़ रूपए की रंगदारी के आरोपी है। उनके इस आरोप का लाभार्थी अभिनेत्री को माना जा रहा है जिसके चलते अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी। सुकेश चंद्रशेकर के मामले में ईडी ने अभिनेत्री को भी आरोपी की लिस्ट में रखा है।
ईडी आज जैकलीन के खिलाफ रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकता है। ईडी ने रंगदारी के मामले में मामले में अभिनेत्री को आरोपी माना है। इसलिए ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चार्जशीट दाखिल होगी। मामले का मुख्य आरोपी सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
बतादें कि जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की FD ईडी ने अटैच की थी। जैकलीन पर आरोप लगा है की उन्होंने सुकेश से 10 करोड़ रूपए के गिफ्ट्स लिए हैं। पिछले दिसम्बर के महीने में इस मामले में सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में चार्जशीट दाखिल की गयी थी। फरवरी में इस मामले में पिंकी ईरानी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की गयी। आरोप है की पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे गिफ्ट्स को खरीदती थी। सुकेश उन्हें कीमत दे देता था। सुकेश ने कई अभिनेत्रियों को करीब 20 करोड़ रूपए तक के गिफ्ट दिए थे।