
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी 9 दिसंबर को शादी करेंगे। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा भी खूब हो रही है। हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। वहीं अब फैंस स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में होगी। फिलहाल, शादी के बाद भी कटरीना को भारतीय नागरिकता नही मिलेगी। 17 साल से भारत में रह रहीं कटरीना के पास ब्रिटिश नागरिकता और पासपोर्ट है।
आपको बता दें, यदि कटरीना शादी के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करती है तो करीब सात साल बाद उन्हे भारतीय नागरिकता मिल सकेगी। यानी वह तब तक 45 साल की हो चुकी होंगी। फिल्म नमस्ते लंदन में कटरीना ने विदेशी लड़की का किरदार निभाया था, जो भारतीय युवक यानी अक्षय कुमार से शादी करती है। आइए,कानूनी एक्सपर्ट से जानते हैं कि कटरीना कैफ समेत बाहर के लोगों को भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए किन कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।