बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा चार साल बाद फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि वह दानिश रेंजू के निर्देशन में बनने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म के साथ बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही है। यह फिल्म कश्मीर पर आधारित है। इससे पहले प्रीति जिंटा 2018 में आई फिल्म भैय्याजी सुपरहिट में सनी देलोअ की पत्नी की भूमिका में नजर आई थी।
आपको बता दे कि अभी हाली में प्रीति जिंटा ने 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है। प्रीति ने ये खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम की भी घोषणा कर दी है। प्रीति ने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। प्रीति ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।
इसके साथ ही अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा था, हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया। सभी को बहुत सारा प्यार। बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी।