उत्तर प्रदेश पुलिस और सीबीआई के मोस्टवांटेड कुख्यात गैंगस्टर अतीक अंसारी के दो बेटों को यूपी एसटीएफ पश्चिम बंगाल में ढूंढ रही है. अतीक अंसारी के दो बेटे अली और उम्र यूपी पुलिस के इनामी मोस्ट वांटेड है और कई महीनों से उनकी तलाश जारी है. दोनों 3 महीने से कोलकाता की एक पॉश कॉलोनी में छुपे हुए थे. यूपी एसटीएफ के आने की उन्हें भनक लग गई और दोनों फरार हो गए.
प्रयागराज में 50 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अतीक अंसारी के बेटे अली अतीक अंसारी के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50000 का इनाम रखा हुआ है. इसी तरह उसके भाई उमर अतीक अंसारी के ऊपर सीबीआई ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया है. उमर ने देवरिया जेल में रहने के दौरान एक व्यापारी को जेल में बुलाकर धमकाया था और उसकी पिटाई की थी. मामला सुर्खियों में आने के बाद केस दर्ज हुआ और इसकी जांच सीबीआई ने की थी.
सीबीआई और उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले कई महीनों से अली और उमर की तलाश कर रही है. यूपी एसटीएफ को अपने सूत्रों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पता चला कि अली और उमर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छुपे बैठे हैं. सटीक सूचना पर दोनों की तलाश के लिए कोलकाता पुलिस के सहयोग से यूपी एसटीएफ ने कोलकाता के वाटगंज में छापा मारा. यहां रिवर- व्यू नाम की एक पॉश कॉलोनी में अली और उमर 3 महीने से रह रहे थे. एसटीएफ के आने की जानकारी किसी तरह दोनों को लग गई और एसटीएफ के पहुंचने से पहले दोनों फरार हो गए.
यूपी एसटीएफ अभी भी पश्चिम बंगाल में अपना डेरा जमाए हुए हैं. उमर और अली फिलहाल पश्चिम बंगाल में ही एसटीएफसी बचकर भाग रहे हैं और एसटीएफ की टीम उनके पीछे है. पुख्ता सूत्रों की माने तो यूपी एसटीएफ के पास इनका पीछा करने के लिए पुख्ता जानकारियां हैं. यूपी एसटीएफ अगर इन दोनों की गिरफ्तारी कर पाती है तो यूपी पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी होगी.