
Desk: प्रेम दो मनों का पावन बंधन होता है. लेकिन आज के परिवेश इसका प्रेम के मामलों में अजब गजब के मामलें सामनें आ रहे है. भक्तयाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामनें आया है जिसको सुनकर सभी हैरान है. दरअसल भक्तयाना इलाके में रहने वाली एक महिला को प्रेमी ने धोखा दे दिया.इसी के साथ प्रेमी अपनी प्रेमिका के जेवर लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद महिला नें श्रीनगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रमी और प्रेमिका पिछले करीब 5 वर्षों से लिवइन रिलशनशिप में भक्तयाना में किराए के मकान में रहते थे. मामला संज्ञान में आने के बाद से पुलिस आरोपी को खोज रही है.
अरअसल पूरा मामला भक्तयाना क्षेत्र का है. जहां पर श्रीनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को अपनें प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. जिसमें हिला ने बताया है कि वो मैकेनिक अरशद अली निवासी बहदराबाद (हरिद्वार) के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला का कहना है कि प्रेमी नें उसको धोखा देते हुए उसके गले का हार, सोने के कुंडल और पायल साथ में 10 हजार की नकदी लेकर भाग गया है.
महिला ने बताया कि अरशद भक्तियाना में ही मैकेनिक का काम करता था. उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.