मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा में मंथन शुरु, जल्द ही होगी नामों की घोषणा…

Desk: मैनपुरी लोक सभा और रामपुर की विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में अब सपा और भाजपा प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर ही है. वही चुनाव आयोग ने खतौली की रिक्त हुई सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई. भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधान सभा और मैनपुरी की लोकसभा सीट को लेकर तौयार हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के संभावित नामों पर चर्चा शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जिन भी लोगों नें इन सीटो पर बीजेपी की ओर से आवेदन किया है उनमें से 3, 3 नाम सामने आया है. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते के अंत तक कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी. केंद्रीय नेतृत्व को मैनपुरी और रामपुर सीट के उपचुनाव के लिए नाम भेजे जाएंगे. वही खतौली के लिए भी अब भाजपा मंथन में जुट गई है.

भाजपा की ओर से मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, ममतेश शाक्य के अलावा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अपर्णा यादव का भी नाम चर्चा में है. वही अभी खतौली सीट को लेकर कोई खास चर्चा नही है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है.

समाजवादी पार्टी भी अपना किला बचाने की पूरी ताकत में है. सपा भी दोनों सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन में जुटी है. सपा के लिए मैनपुरी की सीट काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में सपा पूरी सोच समझ कर ही प्रत्याशियों का चयन करेगी. सपा तेज प्रताप को प्रबल दावेदार के रूप में देख रही है. वही रामपुर की सीट से सपा आजम के बताए हुए कैंडिडेट पर दाव लगाएगी.

गौरतलब है कि लोकसभा की मैनपुरी सीट और विधानसभा की रामपुर सीट काफी महत्व रखती है. ऐसे में भाजपा भी अब इन दोनो सीटों पर सेंध लगाने की तैयारी में है. दोनो सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ के तौर देखी जाती है. ऐसे में सपा इन सीटों पर कोई फैसला काफी सोचसमझ कर लेगी. आपको बता दें कि मैनपुरी की सीट से सपा नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद थे उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई है जहां पर उपचुनाव हो रहे है वही रामपुर से विधायक आजम खान को सजा होने के बाद से उनकी सदस्यता चली गई जिसके बाद ये सीट खाली हुई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV