यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन बने ब्रजेश पाठक, नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

आज पांच मार्च को यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुए चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुन लिया गया है।

आज पांच मार्च को यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुए चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुन लिया गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। वर्ष 2007 के बाद से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध होता रहा है।

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने के बाद ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकेडमी, लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से मुझे उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का चेयरमैन चुने जाने पर सभी का हार्दिक आभार एवं सभी अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई।

इस अवसर पर उ०प्र० बैडमिंटन संघ अध्यक्ष विराज सागर दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० नवनीत सहगल, उपाध्यक्ष सुधीर गर्ग, महासचिव डॉ०आनंदेश्वर पांडेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव डॉ० आर०पी० सिंह, संयुक्त सचिव सुधर्मा सिंह, अजय त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Live TV