
एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर जानलेवा हमला किया गया. नाबा दास पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई. जानकारी के मुताबिक, ओडिसा के स्वास्थय मंत्री के नाबा दास के सीने पर गोली लगी है. नाबा दास की हालत गंभीर बनी हुई है.
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर हमला होने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि इस संबंध में पुलिस द्वारा अब तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
बहरहाल, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास अस्पताल में भर्ती हैं. चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है. जैसा कि बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास के सीने में गोली लगी हुई है, इसलिए उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.