उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है। सपा ने अभी तक कुल 7 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दो सीटें कांग्रेस को मिल सकती है। इसी बीच WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
यूपी में बैसाखी पर खड़ी है कांग्रेस
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्णतया बैसाखी पर खड़ी है। अखिलेश की बैसाखी अगर हट जाए तो कांग्रेस को पता चल जाएगा कि उनकी औकात क्या है? जो सीटें लोकसभा में वह जीते हैं उन पर कांग्रेस का ठप्पा लगा हुआ है लेकिन देखा जाए तो उनकी जीत समाजवादी पार्टी के कारण हुई है।
कांग्रेस की नहीं है कोई हैसियत
बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है। जिस दिन अलग होंगे पता लग जाएगा कि उनकी हैसियत क्या है? वहीं राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं नहीं चाहते हैं कि वो प्रधानमंत्री बने। इसीलिए वह ऐसी-ऐसी हरकत बीच बीच में कर दिया करते हैं। राहुल को खुद नहीं पता है कि उनको जाना कहां है, रास्ता क्या है।