
नई दिल्ली; भारत में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के प्रबंध कमेटी के सदस्य व संतों से मुलाकात भी की. ऋषि सुनक ने अपनी धर्म पत्नी के साथ के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की भ्रमण के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.






