बसपा मुखिया मायावती ने संत रविदास को किया नमन, बीजेपी के लिए कही ये बात !

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उनके अनुयायियों को बधाई दी। दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शासक वर्ग अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए सतगुरु के आगे माथा न टेके।

मायावती ने ट्वीट की एक श्रंख्ला के पहले भाग में अनुयायियों को बधाई देते हुए लिखा कि सभी लोगों को ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित तथा देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को मेरी व बी.एस.पी की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

उन्होंने लिखा कि शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि।

Related Articles

Back to top button