शूद्र पर संग्राम: मायावती का बड़ा हमला, सपा को दिलाई गेस्ट हाउस कांड की याद, कहा- शूद्र कहकर SC/ST, OBC का न करें अपमान

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुद्र शब्द को लेकर सपा पर पलटवार किया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि कमजोर और उपेक्षित वर्ग के लिए संविधान है, बाबा साहेब ने ऐसे लोगों को SC/ST, OBC की संज्ञा दी।

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुद्र शब्द को लेकर सपा पर पलटवार किया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि कमजोर और उपेक्षित वर्ग के लिए संविधान है, बाबा साहेब ने ऐसे लोगों को SC/ST, OBC की संज्ञा दी। इसलिए इन्हें शूद्र कहकर सपा अपमान न करे और संविधान की अवहेलना न करे। बता दें, यूपी की सियासत में शूद्र पर संग्राम छिड़ा है। मानस विवाद के बाद सपा ने “गर्व से कहो हम शूद्र हैं” कि कई पोस्टर और होल्डिगं भी लगवाई है।

शूद्र पर छिड़े सियासी संग्राम में बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद गई है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है कि रामचरितमानस और मनुस्मृति कमजोर वर्ग के लिए नहीं है, कमजोर,उपेक्षित वर्ग के लिए संविधान है। बाबा साहेब ने ऐसे लोगों को SC/ST, OBC की संज्ञा दी, इसलिए इन्हें शूद्र कहकर सपा अपमान न करे। समाजवादी पार्टी संविधान की अवहेलना न करे। SC/ST, OBC के तिरस्कार के मामले में सपा,कांग्रेस और BJP कोई किसी से कम नहीं है।

मायावती ने सपा पर हमला बोला

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि CM बनने जा रही दलित महिला पर हमला हुआ था, सपा मुखिया को स्टेट गेस्ट हाउस कांड याद रखना चाहिए। सपा सरकार में जानलेवा हमला कराया गया था। सभी वर्ग का सम्मान BSP में हमेशा सुरक्षित है। अन्य पार्टियां वोट के लिए नाटक करती हैं।

Related Articles

Back to top button