आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सत्र 2022-23 का आम बजट लोक सभा में प्रस्तुत कर रही है। इस दौरान उन्होने आने वाले सत्र 2022-23 के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने बताया, आने वाले साल में भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा की यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में बजट को मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही है।
वित्त मंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।
पीएम गति शक्ति योजना की बात करते हुए वित्त मंत्री ने बताया, इस योजना से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है। वित्त मंत्री बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।