By Poll : उपचुनाव को लेकर सपा ने EC को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

कल उत्तर प्रदेश में 2 लोक सभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. रामपुर और आज़मगढ़ की लोक सभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव को लेकर तमाम रैलिया राजनितिक दलों द्वारा की गयी. चुनाव से ऐन वक्त पहले समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप जड़ा है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से भाजपा की शिकायत की है जिसके लिए सपा ने आयोग को पत्र लिखा.

Desk : कल उत्तर प्रदेश में 2 लोक सभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. रामपुर और आज़मगढ़ की लोक सभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव को लेकर तमाम रैलिया राजनितिक दलों द्वारा की गयी. चुनाव से ऐन वक्त पहले समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप जड़ा है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से भाजपा की शिकायत की है जिसके लिए सपा ने आयोग को पत्र लिखा.

आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव को लेकर पत्र लिखा, सपा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए, सपा ने पत्र में लिखा कि कार्यकर्ताओं को जबरन उठाया जा रहा है, पुलिस से उत्पीड़न करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि सपा ने कल मतदान में गड़बड़ी की आशंका जताई है, चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में BJP से दिनेश लाल यादव प्रत्याशी हैं. वही, सपा से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं. आजमगढ़ में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली BSP प्रत्याशी है। वहीं, रामपुर में बीजेपी से मैदान में घनश्याम लोधी हैं. रामपुर से सपा ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया है.

Related Articles

Back to top button