UP Election: सातवें चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, सभी दलों ने लगाया ऐड़ी चोटी का दम

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सातवे और अंतिम चरण के लिए सभी राजनितिक दलों ने जमकर मेहनत की और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सातवे और अंतिम चरण के लिए सभी राजनितिक दलों ने जमकर मेहनत की और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है। 

बता दे कि आने वाले 7 मार्च को प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन जिलों में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही शामिल है। वहीं इन 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे।

सातवें व अंतिम चरण में कई दिग्गजों की परीक्षा है। क्योकि योगी सरकार के 6 मंत्री सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे है। बताते चलें कि प्रदेश में अब तक कुल 6 चरणों के मतदान हो चुकें है और सातवें चरण के लिए तैयारी पूरी है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में प्रस्तावित है और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV