बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेशनल को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में FIR दर्ज हो गई है। हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। आकाश पर ये पहला आपराधिक केस लिखा गया है। आकाश आनंद ने सरकार को आतंकवादी कहा था। गद्दार और चोरों की सरकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। स्पीच के वक्त वो काफी आक्रामक थे। आज बीएसपी के उम्मीदवार महेंद्र यादव के समर्थन में आकाश की सभा थी।
आपको बता दें कि आकाश आनंद के द्वारा भाजपा सरकार को आतंकवादी बताने पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बीएसपी नेता आकाश आनंद को चेतावनी दी थी। आकाश आनंद ने एक चुनावी सभा में बीजेपी को आतंकवादियों की सरकार बताया था। इसके साथ ही भाजपा को काफी भला बुरा कहा था।
बता दें, बीएसपी नेता आकाश आनंद ने एक चुनावी सभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। आकाश आनंद ने कहा था “ये आतंकवादियों की सरकार है।” आकाश आनंद के इस बयान को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग भी जा सकती है।