सरकार ने 8 नवंबर से बायोमेट्रिक्स सिस्टम की सर्विस को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिर से बहाल कर दिया है। यानी कल से केंद्रीय कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक्स सिस्टम में दर्ज करवानी होगी। बायोमेट्रिक्स सिस्टम को लेकर सभी केंद्रीय कार्यालयों में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। गाइडलाइन के अनुसार, बायोमेट्रिक मशीन के पास में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही हर कर्मचारी को उपस्थिति दर्ज करने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज करना होगा। बायोमेट्रिक मशीन के टचपैड को साफ करने के लिए कर्मियों को तैनात करना होगा।
केंद्र सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया ने बताया कि, कोविड-19 महामारी के चलते दफ्तरों में कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने और काम के घंटे कम करने जैसी सहूलियतों को सरकार ने पहले ही खत्म कर दी था। अब कल यानी 8 नवंबर से हर केंद्रीय कर्मचारियों को अपनी एटेंडेंस बायोमेट्रिक्स सिस्टम में दर्ज करानी होगी। आपको बता दे कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बायोमेट्रिक्स सिस्टम से छूट दी थी।