केंद्र सरकार ने गुरूवार को राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का टैक्स डिवाल्यूशन दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा 31,962 करोड़ रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश को जारी की गई है। बता दें यह राशि त्योहारों से पहले राज्यों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगी। वहीं धनराशि मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
सीएम ने जताया आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टैक्स डिवाल्यूशन राशि मिलने पर सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और वित्त मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि इस अग्रिम किस्त से त्यौहारी सीजन की तैयारियों को बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में विकास और कल्याणकारी पहलों को गति मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि हम सब मिलकर एक मजबूत और अधिक समृद्ध यूपी का निर्माण कर रहे हैं।
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है, जिसमें अक्टूबर, 2024 में देय है। वहीं नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपए की एक अग्रिम किस्त भी शामिल है। वित्त मंत्रालय ने लिखा कि अग्रिम किस्त की राशि आगामी त्यौहारी सीज़न को देखते हुए और राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेज़ी लाने और उनके विकास/कल्याण संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए जारी की गई।