उद्योगपतियों के घर घर दस्तक देगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स, उद्योगों की स्थानीय समस्याओं का करेगा निराकरण

उद्योगों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा उद्योगपतियों के द्बार पर जाकर उनकी समस्याओं के ...

ग्वालियर : उद्योगों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा उद्योगपतियों के द्बार पर जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ग्वालियर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से कराया जायेगा। इसी श्रंखला में आज ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय पर बिरलानगर इण्डस्ट्रियल एरिया, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कम्पाउण्ड, गोयल कम्पाउण्ड, मनजीत सिंह कम्पाउण्ड में स्थित औद्योगिक इकाईयों की समस्याओं पर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल, ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-जगदीश मित्तल, संयुक्त अध्यक्ष-अशोक शर्मा ‘प्रेमी, सचिव-संजय धवन, कोषाध्यक्ष-अनूप अग्रवाल, एडीशनल एस.पी. गजेन्द्र सिंह वर्धमान, उपायुक्त नगर निगम सुशील कटारे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह, म.प्र. मध्य क्षेत्र वि. वि. कंपनी लि. के डी.ई. यादव, ए.ई. रोहित जी, जेडओ-नगर निगम सहित कमल शर्मा, ललित गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, पुरूषोत्तम कौशिक, आशीष वैश्‍य, सुनील अग्रवाल ‘मंगल, अशोक गुप्ता, अंकित अग्रवाल, उदय गुप्ता, महेन्द्रजी आदि उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नवीन टीम ने उद्योगों की स्थानीय समस्याओं मुख्यत: नगर निगम व विद्युत से संबंधित समस्याओं पर फोकस करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में ही बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है, उसी के पालन में आज की बैठक बिरलानगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित की गई है। आज आपके द्बारा जो समस्याएं बताई जायेंगी, उनका निराकरण आगामी बैठक तक हो जाए यह सुनिश्‍चित किया जायेगा।

मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक समस्याओं के निराकरण काय कार्य रूकेगा नहीं यह लगातार जारी रहेगा। चेम्बर में भी इण्डस्स्ट्रीज के विकास संबंधी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जायेंगे। कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने बैठक में कहा कि रेलवे पटरी के पास स्थित औद्योगिक इकाईयों में सफाई, पानी भरने की समस्या व स्ट्रीट लाईट की समस्या रहती है, उसका भी प्राथमिकता से निराकरण कराया जाना चाहिए।

बैठक में ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-जगदीश मित्तल द्बारा औद्योगिक क्षेत्र की निम्नलिखित समस्याओं से अवगत कराया:-

  1. औद्योगिक क्षेत्र में नियमित सफाई कराई जाये व कचरा संग्रहण गाड़ी आये ताकि नियमित रूप से कचरा उठे। नाले का मिलान कराया जाये।
  2. औद्योगिक क्षेत्र की दीवार से लगे अतिक्रमण को हटाया जाये।
  3. इकाईयों की लीज को एक समान 99 वर्ष के लिए की जाये। एम.पी. हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्रों की भूमि को फ्री होल्ड किया जाये।
  4. औद्योगिक क्षेत्र का प्रवेश द्बारा बनाया जाये।
  5. 15 केवीए का सोलर पैनल औद्योगिक क्षेत्र में लगाया जाये।
  6. संधारण शुल्क की दरों में वृद्घि की जानकारी समय-समय पर दी जाये।
  7. विद्युत ट्रिपिंग व मेंटेंनेस किए जाने की जानकारी समय पर दी जाये।
  8. असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए नियमित रूप से पुलिस वाहन द्बारा गस्त किया जाये ताकि संभावित अपराधों पर अंकुश लग सके।
  9. औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 40 सोलर स्ट्रीट लाईट और लगाई जायें।

इसके अतिरिक्त तलवार का बाड़ा/श्यामाप्रसाद मुखर्जी कम्पाउण्ड में सीवर की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र में पानी भरने की समस्या तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या से भी इकाई संचालकों द्बारा अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button