चंपावत उपचुनावः CM पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे नामांकन, दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

चंपावत. उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज सोमवार को 1:00 बजे तहसील में बने नामांकन कक्ष में नामांकन करेंगे। उनके नामांकन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां मुख्यमंत्री के नामांकन को लेकर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

चंपावत. उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज सोमवार को 1:00 बजे तहसील में बने नामांकन कक्ष में नामांकन करेंगे। उनके नामांकन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां मुख्यमंत्री के नामांकन को लेकर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन को देखते हुए एक दिन पूर्व ही प्रभारी मंत्री चंदन राम दास सौरव बहुगुणा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संगठन महामंत्री अजय कुमार पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल सहित कई दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं। आज सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदित्य चौहान फकीर राम मंत्री सुबोध उनियाल गणेश जोशी शैलेंद्र सिंह शिव अरोड़ा पुष्कर काला विनोद कंडारी मंत्री धन सिंह रावत अनिल साह सुरेश गढ़िया प्रमोद नैनवाल पहुंचने वाले हैं।

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चंपावत स्टेशन में एक विशाल सभा को संबोधित भी करेंगे। चंपावत में सारे रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री टनकपुर से कार द्वारा आएंगे इस दौरान उनकी चल्थी अमोडी के साथ कई जगह छोटी-छोटी सभाएं भी हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV