चंद्रशेखर आजाद ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत, कहा- बीजेपी एक मायावी पार्टी, दलित समाज अखिलेश से रखता है अपेक्षा…

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले नेताओं को दल-बदल जारी है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एकता में बड़ा दम है। एकता के बिना BJP को हराना आसान नहीं है। वहीं उन्होंने भाजपा को मायावी पार्टी बताया है। आगे कहा कि दलित समाज अखिलेश यादव से अपेक्षा रखता है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कू करते हुए लिखा कि एकता में बड़ा दम है। मजबूती और एकता के बगैर बीजेपी जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है। गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वो सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का खयाल रखें। आज यूपी में दलित वर्ग अखिलेश यादव से इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है।

सपा में जायेंगे चंद्रशेखर आजाद ?

जिस तरीके से चंद्रशेखर आजाद ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि ”दलित समाज अखिलेश यादव से अपेक्षा रखता है” उससे यह कयास लगाए जा सकते है कि चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते है।

Related Articles

Back to top button
Live TV