अफसरों की गाड़ियां चेक करना सपा नेताओं को पड़ा भारी, एक हजार से ज्यादा सपाइयों पर केस दर्ज…

मतगणना स्थल के बाहर अधिकारियों की गाड़ियों की तलाशी सपा नेताओं को पड़ा भारी। पूरे यूपी में अबतक 1000 से समाजवादी पार्टी के नेताओं पर अधिकारियों की गाड़ियों की तलाशी लेने व इस दौरान अभद्रता करने के आरोप में दर्ज किया गया है। एफआईआर में सरकारी काम में बाधा डालना व आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सपा नेताओं ने मतगणना स्थल पर अफसरों की गाड़ियां चेक की थी। जिसके आरोप में अब हापुड़, सहारनपुर, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी और आगरा में 1000 से ज्यादा सपा नेताओं पर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मतगणना से पहले अफसरों की गाड़ियां समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चेक की थी।

ईवीएम में हेराफेरी के शक में की थी चेकिंग

बता दें कि और कार्यकर्ताओं को शक था कि प्रशासन अपनी सरकारी गाड़ियों के माध्यम से ईवीएम में हेराफेरी कर रहा है। सपाइयों ने इस दौरान एसडीएम और डीएम समेत कई अफसरों की गाड़ियां चेक थी।

Related Articles

Back to top button