बरेली में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, बोले- सत्ता पाने के लिए विपक्ष के लोग तड़प रहे…

आज देश को सम्मान के साथ देखा जाता है.आज देश में आतंकवाद,नक्सलवाद जड़ से खत्म हो रहा है. देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं.

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी हुंकार भरी,सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि रुझान बता रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहचान दी है.बिना भेदभाव के सभी को योजना का लाभ मिल रहा है.

आज देश को सम्मान के साथ देखा जाता है.आज देश में आतंकवाद,नक्सलवाद जड़ से खत्म हो रहा है. देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं.80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है.होली-दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर मिल रहे हैं.

देश में पहचान का संकट पैदा करने के दोषी कौन है.सपा-बसपा ने तुष्टिकरण की राजनीति की है. कांग्रेस,बसपा और सपा आपके आस्था के साथ खिलवाड़ किया.सत्ता पाने के लिए विपक्ष के लोग तड़प रहे हैं. कल्याण सिंह की मृत्यु पर सपा ने खुद नहीं व्यक्त किया.

स्व.मुलायम सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने गया था.सपा के नेता माफिया के कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं.प्रदेश को दंगों की आग में झोकना चाहते हैं.ये लोग चाहते तो राम मंदिर का निर्माण हो जाता है. कांग्रेस कहती है की राम हुए ही नहीं.

माफियाओं को गले का हार बनाकर घूमते थे.नौजवानों के हाथ में पिस्टल नहीं,टैबलेट देना है.जाति के नाम पर आएंगे,परिवार के पेट भरेंगे.कांग्रेस का मेनिफेस्टो खतरनाक बना है.कांग्रेस कहती है लोगों के संपत्ति की जांच करेंगे.देश आपका,सुरक्षा आपकी,सरकार आपकी होनी चाहिये.

Related Articles

Back to top button