हिंडनबर्ग-किंगडन की सांठगांठ में सामने आया ‘चाइनीज कनेक्शन’, जाने कौन है… एनला चेंग?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सेबी की रिसर्च में कई छुपे हुए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब इस पूरे घटनाक्रम का 'चाइनीज कनेक्शन' सामने आया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज में शॉर्ट सेलिंग कर मुनाफा कमाने में हिंडनबर्ग की मदद करने वाली किंगडन फैमिली का 'चाइनीज कनेक्शन' है

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सेबी की रिसर्च में कई छुपे हुए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब इस पूरे घटनाक्रम का ‘चाइनीज कनेक्शन’ सामने आया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज में शॉर्ट सेलिंग कर मुनाफा कमाने में हिंडनबर्ग की मदद करने वाली किंगडन फैमिली का ‘चाइनीज कनेक्शन’ है. ध्यान रहे हिंडनबर्ग और किंगडन ने सांठगांठ कर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइज को शॉर्ट सेल कर 180 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया है.

इस बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे किंगडन का हिंडनबर्ग से पहले से करार था और कैसे इसने भारतीय बाजार में कोटक की मदद से निवेश किया. लेकिन इसके पहले समझिए किंगडन फैमिली और उनसे जुड़ी रही कंपनियों का चाइनीज कनेक्शन. आपको बता दें गौतम अडानी पहले ही पूरे हिंडनबर्ग रिपोर्ट और उसके बाद कंपनी को हुए नुकसान को भारत को अस्थिर करने की साजिश करार देते रहे हैं.

मार्क किंगडन और उनकी पत्नी एनला चेंग

हेज फंड किंगडन कैपिटल मैनेजमेंट एलएलसी के फाउंडर मार्क एलियट किंगडन (mark elliot kingdon) बीते 5 दशक से इन्वेस्टमेंट की दुनिया में हैं. उनकी पत्नी और हेज फंड मैनेजर एनला चेंग चीनी मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. ये एनला चेंग किंगडन फाउंडेशन के जरिए कई सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं.

चेंग, Serica Initiative और द चाइना प्रोजेक्ट

अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में एनला चेंग खुद को जनवरी 2022 से सेरिका इनीशिएटिव की फाउंडर और CEO बताती हैं कि सेरिका इनीशिएटिव पहले द चाइना प्रोजेक्ट की सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन थी. चेंग 2015 से 2022 के बीच इस द चाइना प्रोजेक्ट की भी फाउंडर और सीओ थीं. पहले इसे सब चाईना नाम से जाना जाता था. SEBI की जांच के मुताबिक 2022 नवंबर में ही पहली बार हिंडनबर्ग ने अदाणी रिपोर्ट को किंगडन एंटिटीज के साथ शेयर किया था.

Related Articles

Back to top button