
चित्रकूट. सोमवार को एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रेमी पर 2 वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धोखा देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है जहां पर चित्रकूट के गोंडा गांव का रिजवान खान पुत्र वसीम खान जो उसके रिश्ते के मामा का लड़का है जिससे उसका 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पीड़िता ने बताया कि बीते 22 फरवरी को शादी का झांसा देकर रिजवान अपने गांव चित्रकूट ले आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । पीड़िता के मुताबिक लगभग 15 दिन तक बतौर पत्नी अपने घर में रखे रहा और 15 दिन के बाद 9 मार्च 2022 को उसको छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने रिजवान की मां और पिता पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से न्याय दिलाने की मांग की है ।
पीड़िता ने प्रेमी रिजवान के बड़े भाई सलमान खान पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है और अपनी जान को खतरा बताया है पीड़िता ने कहा कि बीते 21 मार्च को भरतकूप थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक ना तो एफ आई आर दर्ज नही की गई है और ना किसी तरह की कोई कार्यवाही की गई है। जिससे पीड़िता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एसपी धवल जयसवाल से न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है।